Tuesday 26 March 2013

अपनो की दूनियां मेँ सभी तो अपने ही हैँ कोई बेगाना तो नही है


अपनो की दूनियां मेँ सभी तो अपने ही हैँ कोई बेगाना तो नही है
अपना वो है
जो भरी सभा मेँ आपके सदगुणोँ की बात करे परन्तु जब आप उसके साथ अकेले हो और यदि आपमेँ कोई अवगुण व्याप्त हो तब उसको केवल आप से ही आपके भले के लिऐ बता दे
जब आप खुशी के पल मेँ हो तो ईर्ष्या रहित होकर झूम उठे
जब दूःख के पल मेँ हो तो वगैर दिखावे के उसका हृदय करुण क्रन्दन कर उठे
जो एकदम आपकी ही प्रतिमूर्ति हो
जिसके सामने आप अहंकार रहित होकर सम्पूर्ण समर्पण कर दे
जब वो आप से आपके बारे मे पुछ पड़े कि कौन हो तुम और आपका अन्तस बोल उठे अब तो तुँ ही तुँ है
जब आपके
हर साँस मेँ
हर धड़कन
हर रोम रोम मेँ
वो ही हो
और ध्यान देने की बात ये भी है कि
जो आपना होता है वो अपना सा लगने ही लगता है
और जो अपना लगे उसे अपना बना भी लेना चाहिऐ
जब हम लोगोँ को अपना बना लेते है तो अपनापन स्वाभाविक रुप से दिर्ष्टिमान होने लगता है


आचार्य नीरज

No comments:

Post a Comment